fire in car in bhiwani: कार में आग लगने से हुआ तेज धमाका, गाड़ी में रखा सिलेंडर भी आया चपेट में, एक साथ जली दो गाड़ियां - Bhiwani current news
भिवानी : शहर में एक कार में आग लगने से तेज धमाका हो (horrific car accident in bhiwani) गया. आग लगने से कार में रखा सिलेंडर भी इसकी चपेट में आ गया. कार की आग सिलेंडर में लगने से तेज धमाका हो गया. तेज धमाका होने से आसपास के घरों और दुकानों में तेज कंपलन होने लगा. फिलहाल, आग लगने से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. बताया जाता है कि पीड़ित राजन कृष्णा कॉलोनी में रेलवे फाटक के पास अपनी ओमनी वैन खड़ी कार अपने पिता को घर छोड़ने गया था. जब वो वापस आया और गाड़ी स्टार्ट की तो अचानक गाड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते गाड़ी में रखे गैस सिलेंडर में भी आग लगी और अचानक बड़ा धमाका (car accident in bhiwani) हुआ. तभी पास खड़ी आई-20 गाड़ी को भी आग ने चपेट में ले लिया. एक साथ दो गाड़ियां धूं-धूंकर जलने लगीं. आई-20 कार के मालिक गौरव ने बताया कि अचानक बिजली गिरने या बादल फटने जैसा धमाका हुआ. उसने अपनी गाड़ी को हटाना चाहा पर सिलेंडर में आग देख वो घबरा गये. आशंका जताई जा रही है कि आग सिलेंडर लिंक होने और गाड़ी स्टार्ट करते समय स्पार्किंग से लगी है. वहीं फायर ब्रिगेड (Fire Brigade Bhiwani) की दो गाड़ियों ने आग पर पा लिया है.