पंचकूला में धू-धू कर जली बीएमडब्ल्यू कार, देखें वीडियो - मोरनी में बीएमडब्ल्यू कार में आग
पंचकूला: बुधवार को मोरनी रोड पर बीएमडब्ल्यू कार में भीषण आग (fire in bmw car in panchkula) लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार में आग लगने के दौरान कई धमाके हुए. जिससे की कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई. मौके पर मौजूद चंडीमंदिर एसएचओ ललित कुमार ने बताया कि सेक्टर 15 निवासी सुरेंद्र पेशे से ठेकेदार है. वो मोरनी की ओर जा रहा था. उसी दौरान उसकी कार के अगले हिस्से से धुआं निकलने लगा. धुआं निकलते ही कार चालक हैंड ब्रेक लगाकर बाहर निकला. जिसके बाद कार में आग लग गई. आग लगने के दौरान कार का हैंड ब्रेक फेल हो गया और कार पीछे की ओर खिसकती हुई सड़क के किनारे फोरेस्ट विभाग के नोटिस बोर्ड से जा टकराई. करीब 20 मिनट के भीतर कार जलकर राख हो गई. जबतक दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. तबतक सब राख हो चुका था.