गुरुग्राम के सेक्टर-70 में पान शॉप में लगी भीषण आग - गुरुग्राम में आग
गुरुग्राम: बुधवार को सेक्टर-70 में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक पान शॉप में भीषण आग (fire in gurugram) लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसने आसपास की दुकानों पर भी अपना प्रभाव छोड़ दिया. आग लगने कू सूचना दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग कैसे लगी इसका फिलहाल पता लगाया जा रहा है, लेकिन इस आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान जरूर हुआ है. बहरहाल बढ़ती गर्मी के कारण आगजनी की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं इसलिए दमकल विभाग भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है.