गुरूग्राम: बैखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के गले से उड़ाई चेन, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - वाटिका नेक्स्ट सोसाइटी गुरूग्राम
साइबर सिटी गुरूग्राम में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन चोरी, लूट, हत्या की वारदात सामने आती रहती है. ताजा मामला सेक्टर सेक्टर 82 से सामने आया है. यहां की वाटिका नेक्स्ट सोसाइटी में एक महिला सवरे 6 बजे मॉर्निंग वॉक कर रही थी. इसी दौरान बाइक से आए तीन बदमाशों उसके गले से सोने की चेन छीन ली. वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फिलहाल पीड़िता ने खेड़कीदौला पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.