फतेहाबाद: एक कुत्ते पर दो लोगों ने जताया मालिकाना हक, पुलिस ने यूं सुलझाया केस - फतेहाबाद थाने में कुत्ते का केस
फतेहाबाद के शहरी थाने में एक कुत्ते के मालिकाना हक का मामला सामने आया. दो युवकों ने कुत्ते पर अपना मालिकाना कह जताया तो पुलिस ने थाने में कुत्ते का टेस्ट कराकर असली मालिक को कुत्ता सौंप दिया.