Farmers protest in Sirsa: किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग - सिरसा में किसानों का प्रदर्शन
सिरसा: किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज किए गए मुकद्दमों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर आज किसान सिरसा के लघु सचिवालय पहुंचे और प्रदर्शन (farmers protest in sirsa) कर उपायुक्त के माध्यम से सीएम को एक ज्ञापन सौंपा. हालांकि किसान दो अलग अलग जत्थेबंदियों में थे. जिसमें एक जत्थेबंदी हरियाणा किसान मंच प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा के नेतृत्व में पहुंची वहीं दूसरी जत्थेबंदी भारतीय किसान एकता लखविंदर सिंह औलख के नेतृत्व में पहुंची.