हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

अंबाला में किसानों का प्रदर्शन, सरकार पर मुश्तरका मालकान की जमीन पर कब्जा करने का आरोप

By

Published : Aug 5, 2022, 8:17 PM IST

अंबाला: शुक्रवार को किसानों ने अंबाला में प्रदर्शन (farmers protest in ambala) किया. किसानों का आरोप है कि सरकार उनके मुश्तरका मालकान की जमीन (mushtarka owned land ambala) पर कब्जा लेने वाली है. जिसको लेकर किसानों ने डीसी को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन सौंपा. किसानों का कहना है कि इस मामले को लेकर वो 9 अगस्त को कैथल में बड़े स्तर पर बैठक करेंगे. जिसमें आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी. जुमला मुश्तरका मालकान भूमि- ये वो जमीनें हैं जिन्हें गांव के लोगों ने सामाजिक कार्यो जैसे गौशाला, तालाब व अन्य किसी काम के लिए लिया था. इनमें से जो जमीन प्रयोग के बाद बची वो उन्हीं काश्तकारों और काब्जिों के नाम हैं जिन्होंने दी थी. इन्हें जमीनों को जुमला मुस्तरका मालकान भूमि कहा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details