हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

इस दिवाली कुम्हारों के खिले चेहरे, चीन बहिष्कार से दीयों की बढ़ी मांग - कुम्हार खुश चीन बायकॉट

By

Published : Oct 23, 2020, 5:17 PM IST

फरीदाबाद: लोगों के दिलों में आज चीन देश के लिए अघोषित दुश्मन देश बन चुका है. पहले कोरोना को लेकर लोगों के जहन में गुस्सा और फिर गलवान घाटी में देश के वीर सपूतों की शहादत से आज हर भारतीय चीन से नफरत करने लगा है. उधर भारत सरकार की तरफ से भी चीन से आयात पर भी रोक लगी हुई है, पिछले कुछ महीने में चीन से बिगड़े रिश्ते की वजह से देश में एक सकारात्मक लहर पैदा हुई है. आज देश 'लोकल फॉर वोकल' मुहीम के साथ जुड़ गया है. देश मेड इन इंडिया को प्रोत्साहित करने के लिए जोर देने लगा है. और इसी बदलाव की वजह से कुम्हारों की जिंदगी फिरने लगी है. इस साल दिवाली के सीजन में चाइनीज लड़ियों की बजाए दीयों की डिमांड बढ़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details