किसान आंदोलन में शामिल ये 8 साल का बच्चा कभी नहीं गया स्कूल, पीएम को फर्राटेदार अंग्रेजी में दे रहा नसीहत - 8 साल का बच्चा इंग्लिश एक्सेंट न्यूज
अंबाला: देश में किसान आंदोलन की चर्चा हर तरफ है, किसान शहर-शहर धरना दे रहे हैं. ऐसे ही अंबाला के धरनास्थल में एक आठ साल का बच्चा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस बच्चे की इंग्लिश एक्सेंट तो इंडिया में बड़े प्रोफेसर्स को भी हैरान कर देगी. फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाले इस बच्चे का नाम रणविजय है. जो हरियाणा के अंबाला जिले के पंजोखरा का रहने वाला है. आज रणविजय अंबाला के शंभू बॉर्डर पर किसानों द्वारा दिए जा रहे धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेना पहुंचा था. इस दौरान वहां पर मौजूद हर एक शख्स रणविजय का और उसकी इंग्लिश का दीवाना हो गया.