हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

Eid ul Fitr 2022: दो साल बाद मस्जिदों में लौटी रोनक, रोहतक में धूमधाम से मनाई गई ईद - ROHTAK LATEST NEWS

By

Published : May 3, 2022, 2:23 PM IST

रोहतकः जिला के रोहतक के जींद रोड स्थित नूरानी ईदगाह (NOORANI MOSQUE ROHTAK ) में ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया (EID CELEBRATE IN NOORANI MOSQUE) गया. ईदगाह में हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा हुए और नमाज अदा की. जिसके बाद सभी एक दुसरे के गले मिले और ईद की बधाई दी. इस अवसर पर ईदगाह के इमाम मोहम्मद जाकिर ने कहा कि ईद उल फितर पर दुनिया भर में अमन, चैन, शांति व भाईचारा कायम रहे, ऐसी दुआ मांगी गई. उन्होंने बताया कि इस ईद पर लोग सेवइयां और खीर बनाते हैं. गौरतलब है कि ईद का चांद नजर आते ही ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जाता (EID CELEBRATE IN ROHTAK ) है. रोजे का पवित्र माह रमजान खत्म होते ही दुनिया भर में मुस्लिम धर्म को मानने वाले लोग ईद-उल-फितर की तैयारी में जुट जाते हैं. ईद के एक दिन पहले शाम को जब चांद का दीदार होता है तो लोग अपना रोजा तोड़ते (Eid ul Fitr 2022) हैं. ईद के मौके पर लोग नए कपड़े पहनते हैं. सेवइयां व मिठाइयां बांटते हैं और एक-दूसरे के गले मिल ईद की मुबारकबाद देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details