पानीपत की पहचान बनी पाकिस्तान से शुरू हुई दशहरे की परंपरा
पानीपत का दशहरा हर तरह से अलग है. यहां 74 साल पुरानी परंपरा के अनुसार हनुमान स्वरूप का नजारा देखने को मिलता है. पाकिस्तान में लहिया समाज ने 74 साल पहले हनुमान के मुकट-मुखौटा पहनकर नगर परिक्रमा की शुरुआत की थी.