डिप्टी सीएम ने प्रिंसिपल के दिए सस्पेंड करने के आदेश, कुलदीप बिश्नोई पर कही बड़ी बात - दुष्यंत चौटाला ने प्रिंसिपल को किया सस्पेंड
फरीदाबाद: शुक्रवार को हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने फरीदाबाद में कष्ट निवारण समिति की बैठक (grievance committee meeting in faridabad) की. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने 15 में लोगों की 11 शिकायतों का मौके पर निपटारा किया. चार मामले अभी पेंडिंग में हैं. जिनकी जांच करवाई जाएगी. काम में लापरवाही बरतने के आरोपी प्रिंसिपल के दुष्ंयत चौटाला ने तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश दिए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. कांग्रेस के दिग्गज नेता कुलदीप बिश्नोई के बागी ट्वीट पर दुष्यंत चौटाला (dushyant chautala on kuldeep bishnoi) ने कहा कि जो व्यक्ति कंफ्यूजन में कोई डिसीजन नहीं ले पाता वो राजनीति में कामयाब नहीं है.
TAGGED:
faridabad latest news