हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

हरियाणा बोल्या: 7 साल से बदबू और जहरीले धूएं में रहने को मजबूर हैं हिसार ढंडूर गांव के लोग!

By

Published : Jun 6, 2019, 8:54 PM IST

हिसार: हरियाणा बोल्या कार्यक्रम के तहत ईटीवी भारत की टीम हिसार के गांव ढंडूर पहुंची. ढंडूर गांव से महज 500 मीटर दूर हिसार नगर निगम ने लगभग 15 एकड़ में डंपिंग ग्राउंड बना गया है. गांव वालों के अनुसार गांव के इतने नजदीक बने डंपिंग ग्राउंड से गांव की 6000 की आबादी को टीबी, सांस लेने में दिक्कत और आंखों की बीमारी के साथ साथ कैंसर जैसी भयानक बीमारी का भी सामना करना पड़ रहा है. गांव के सरपंच ने बताया कि लगभग 7 साल से इस डंपिंग ग्राउंड को गांव से दूर स्थानांतरित करवाने के लिए लगातार गांव वाले धरने प्रदर्शन करते आए हैं और अधिकारियों से भी मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि धरने प्रदर्शन करने के बावजूद प्रशासन ने इस डंपिंग ग्राउंड को स्थानांतरित करने के लिए हां की है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण हर बार मामला लटक जाता है. उन्होंने बताया कि डंपिंग ग्राउंड को शिफ्ट करने के लिए 32 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है, लेकिन बाद में कहा गया कि डंपिंग ग्राउंड के लिए 54 एकड़ जमीन होना जरूरी है. जिसको लेकर मामला एक बार फिर कुछ समय के लिए लटक गया है. ऐसे में ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने ग्रामीणों से बात की देखिए रिपोर्ट-

ABOUT THE AUTHOR

...view details