सरकारी कार्यक्रम में व्हीलचेयर मिलने के बाद दिव्यांग बोला- भूखा रखने के लिए शुक्रिया - रेडक्रॉस कार्यालय सिरसा
सिरसा: सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को रेडक्रॉस कार्यालय में नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह (divyang equipment ceremony in sirsa) का आयोजन किया. सिरसा उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने समारोह में 153 लाभार्थियों को 14 लाख 16 हजार रुपये की राशि के 213 सहायक अंग वितरित किए. कार्यक्रम में दिव्यांगों के लिए खाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. जिससे गुस्साए एक लाभार्थी ने मीडिया के सामने जमकर भड़ास निकाली. लाभार्थी खुशवंत सिंह ने बताया कि वो सिरसा का रहने वाला हैं. उसे रेडक्रॉस (sirsa red cross office) में व्हीलचेयर देने के लिए प्रशासन के अधिकारियों ने बुलाया था. उसे व्हीलचेयर तो मिली लेकिन खाने की कोई भी व्यवस्था नहीं दिखी. इससे गुस्साए खुशवंत ने पहले तो प्रशासन का व्हीलचेयर पर आभार जताया. फिर कहा कि भूखा रखने के लिए भी शुक्रिया.