बजट मास्टर से आसान भाषा में समझिए केंद्र और राज्य सरकार के बजट में अंतर
केंद्र सरकार की तरह राज्य सरकारें भी हर साल अपना बजट पेश करती हैं. क्या आपको पता है कि राज्य और केंद्र का बजट कैसे अलग होता है. इनमें कहां क्लैश और किन बिंदुओं में समानता होती है. गुरुवार को हरियाणा सरकार बजट पेश करने जा रही है. बजट मास्टर के इस एपिसोड में आसान भाषा में समझिए कि केंद्र और राज्य सरकार के बजट में क्या अंतर होता है.