कपास की बर्बाद फसल की मुआवजे की मांग तेज, भाकियू ने दी आंदोलन की चेतावनी - कपास फसल बर्बाद
चरखी दादरी: किसान के लिए सफेद सोना के नाम से जानने वाली कपास की फसल 90 प्रतिशत तक बबार्द हो गई है. कपास की फसल पर सफेद मक्खी, हरा तेला, उखेड़ा रोग ने जकड़ लिया है. किसान मुआवजा और गिरदावरी को लेकर कृषि विभाग के कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं. हालांकि कृषि विभाग द्वारा अपने स्तर पर सर्वे करवाया जा रहा है, लेकिन भाकियू ने स्पेशल गिरदावरी और मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है.