गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्था की जमीन का मामला, दीपेंद्र हुड्डा ने किया समर्थन, बोले- सरकार को भुगतना पड़ेगा खामियाजा
रोहतक: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्थान की जमीन (brahmin educational institution land issue rohtak) के मुद्दे पर ब्राह्मणों का समर्थन (deepender hooda support brahmins) किया. दीपेंद्र हुड्डा ने वीडियो जारी कर कहा कि वो पूरी तरह से ब्राह्मण समाज, पहरावर गांव और गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्थान के साथ हैं. सरकार ब्राह्मण समाज की भावनाओं से खिलवाड़ ना करे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान मंत्रिमंडल की बैठक के जरिए पहरावर गांव की इच्छानुसार गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्था को जमीन स्थानान्तरित की थी. अब इस जमीन पर पूरा हक संस्था का है. ये जमीन संस्था की थी, है और रहेगी. कोई भी सरकार गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्था को इस जमीन के हक से वंचित नहीं कर सकती. दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरकार अविलंब निर्णय ले, नहीं तो इस सरकार को खामियाजा भुगतना होगा.