सोनाली फोगाट की मौत के बाद पहली बार बेटी यशोधरा की प्रतिक्रिया आई सामने, सरकार से की ये अपील - सोनाली फोगाट की मौत पर बेटी की प्रतिक्रिया
हिसार: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Death) की मौत को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. मंगलवार को गोवा के एक होटल में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई, लेकिन उसके बाद से परिजन उनकी मौत को संदिग्ध बता रहे (Sonali Phogat death mystry) हैं. वहीं, अब सोनाली फोगाट की मौत के बाद पहली बार उनकी बेटी यशोधरा की प्रतिक्रिया (Daughter reaction on sonali phogat death) सामने आई है. यशोधरा ने सरकार से मां के लिए न्याय की मांग की है. रोते हुए यशोधरा ने कहा कि मेरी मां को न्याय मिलनी चाहिए. सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा (Sonali phogat Daughter yashodhara ) ने कहा कि इस मामले में बिल्कुल सही तरीके से जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी है उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.