गौ सेवकों ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम खून से लिखा पत्र, टास्क फोर्स के निर्माण की मांग - गौ सेवकों का पीएम मोदी को पत्र
सोनीपत: देश और प्रदेश में गौ हत्या तस्करी पर लगाम लगाने के लिए गौ सेवकों ने सोनीपत में अपने खून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक पत्र (cow sevaks letter to PM Modi) लिखा. जिसमें गौ सेवकों ने मांग की कि देश और प्रदेश में गौ तस्करी व गौ हत्या को लेकर सरकार कड़े कदम उठाए और एक नया कानून इसके खिलाफ लेकर आए, वहीं गौ सेवकों ने कहा कि सरकार को चाहिए कि गौ तस्करी पर लगाम लगाने के लिए गऊ टास्क फोर्स का भी निर्माण किया जाए, ताकि गऊ माता को कटने से बचाया जा सके.