हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

सोनिया गांधी को ईडी दफ्तर बार-बार बुलाने पर भड़के कांग्रेसी, पीएम मोदी का फूंका पुतला - Congress Protest in Charkhi Dadri

By

Published : Jul 22, 2022, 5:01 PM IST

चरखी दादरी: युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ नेता अनिल धनखड़ की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी के नेता व पदाधिकारियों ने प्रदर्शन करते हुए रोष व्यक्त किया (Congress Protest in Charkhi Dadri) है. बीते दिनों ईडी की पूछताछ में कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को बुलाया गया था. सोनिया गांधी को बुलाए जाने को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कई जिलों में प्रदर्शन कर रोष जताया है. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने सरकार पर पार्टी नेता सोनिया गांधी के साथ ज्यादती का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. साथ ही अल्टीमेटम दिया कि सरकार ऐसा ही करती रही तो सड़कों से लेकर संसद तक आंदोजन तेज किया जाएगा. दादरी के रोज गार्डन में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित होकर प्रदर्शन करते हुए कहा कि सरकार की इस तरह की नीतियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कांग्रेस नेता अनिल धनखड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ईडी जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को बार-बार ईडी में बुलाकर तंग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही रहा तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क से लेकर विधानसभा व संसद तक आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details