हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

कांग्रेस विधायक रेणु बाला को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी बोला- 25 लाख रुपये की मिली है सुपारी - कांग्रेस विधायक को जान से मारने की धमकी

By

Published : Jul 1, 2022, 7:11 PM IST

यमुनानगर के साढ़ौरा कांग्रेस विधायक रेणु बाला (congress mla renu bala) को विदेशी नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है. फोन करने वाले ने खुद को रेणु बाला का शुभचिंतक बताया है. फोन करने वाले ने कहा है कि रेणु बाला को जान से मारने के लिए उसे 25 लाख की सुपारी दी गई है. रेनू बाला ने बताया कि उनके पास यह धमकी (renu bala received death threats) भरी कॉल 25 जून को दोपहर में आई थी. इसके बाद साढ़ौरा विधायक रेणु बाला ने जिला पुलिस अधीक्षक को इस बात की शिकायत भी दर्ज कराई है. उन्होंने मौजूदा सरकार पर साधा निशाना साधते हुए कहा है कि जब जनप्रlतिनिधि सुरक्षित नहीं हैं तो जनता का क्या हाल होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details