शराब घोटाले को लेकर विज-दुष्यंत में टकराव! क्या अब सीएम करवाएंगे विजिलेंस जांच ? - इनेलो विधायक अभय चौटाला न्यूज
चंडीगढ़: कभी साथ मिल कर हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन ने सरकार चलाने की सौगंध खाई थी, हर फैसले, हर जिम्मेदारी को साथ मिल कर निभाने की शपथ ली थी, लेकिन अभी गठबंधन को एक साल भी नहीं हुए कि दोनों तरफ से तना-तनी का दौर शुरू हो चुका है और इस रार की वजह है लॉकडाउन के दौरान हुआ शराब घोटाला. दोनों दलों के दिग्गज नेता इस घोटाले से अपना-अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं, लेकिन सरकार तो इन्ही की है. तो बड़ा सवाल है कि जिम्मेदारी लेगा, तो लेगा कौन?