घरेलू गैस की बढ़ती कीमतों से परेशान हुआ आम जन, बोले- महंगाई नहीं, कमाई बढ़ाओ सरकार - आमजन प्रतिक्रिया एलपीजी दाम बढ़े
पानीपत: आज के दौर में आम आदमी अगर किसी चीज से सबसे ज्यादा परेशान हैं, तो वो है बढ़ती हुई महंगाई. रोजाना की जरूरत में शुमार चीजों की आए दिन कीमतें बढ़ती जा रही हैं, और इस लिस्ट में सबसे ऊपर है रसोई गैस. पिछले कुछ सालों से हर छह महीने में कम से कम एक बार रसोई गैस की कीमतों में उछाल आ जाता है, जिससे आमजन का पूरा बजट बिगड़ जाता है.