Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव पर सीएम मनोहर का बयान, अपेक्षा करता हूं कि हमारी संख्या से ज्यादा वोट मिलेंगे - बीजेपी राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू
चंडीगढ़: देश के 15वें राष्ट्रपति चुनाव (presidential election 2022) को लेकर मतदान जारी है. राष्ट्रपति चुनाव ( Presidential election) को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal) का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि सभी प्रदेशों में और संसद में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर वोटिंग की जा रही है. उन्होंने कहा है कि आधे से ज्यादा वोट डाले जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि NDA और विपक्ष के वोटों का गणित सबके सामने है, विश्वास है कि द्रोपदी मुर्मू को जीत (Manohar Lal on Draupadi Murmu) मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस बार अपेक्षा करता हूं कि हमारी संख्या से ज्यादा वोट मिलेंगे. एनडीए उपराष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर सीएम ने कहा कि पढ़े लिखे लोगों को आगे लाकर हमारे केंद्रीय नेतृत्व ने एक अच्छा सन्देश (BJP Presidential Candidate Draupadi Murmu) दिया है.