भारतीय किसान यूनियन की पहली टोपी बनाने वाले शख्स से खास मुलाकात - चौधरी जगबीर भारतीय किसान यूनियन
टोपियों और बिल्लों की भूमिका राजनीतिक पार्टियों, संगठनों से लेकर आंदोलनों तक में अहम होती है. कुछ इसी तरह केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल भारतीय किसान यूनियन की टोपियां हैं. मिलिए चौधरी जगबीर से, जिन्होंने भारतीय किसान यूनियन की पहली टोपी बनाई और अब तक ये क्रम यूं ही जारी है.
Last Updated : Jan 15, 2021, 10:55 AM IST