बच्चों में भी बढ़ रहे लीवर फेलियर के केस, मां-बाप हरगिज ना खाने दें ये जंक फूड - डॉक्टर सलाह बच्चों में लीवर फेल
चंडीगढ़: अभी तक लीवर फेलियर की बीमारी बड़ी उम्र के लोगों में देखी जाती थी. जो लोग मोटापे के शिकार हैं या शराब का ज्यादा सेवन (Leaver fail Alcohol Consumption) करते हैं या जिनकी खान-पान की आदतें सही नहीं हैं, उन लोगों में लीवर की बीमारियां देखी जा रही थी, लेकिन अब छोटे बच्चों में भी यह बीमारियां तेजी से सामने आ रही हैं. बहुत से मामले ऐसे भी सामने आ रहे हैं, जिनमें बच्चों का लीवर फेल तक हो जाता है. कई बार समय पर इलाज ना मिलने की वजह से बच्चों की मौत भी हो जाती है.