पर्यावरण से प्यार का संदेश दे रही है ये नर्स, बेकार बोतलों और डब्बों से बना दिया रंग-बिरंगा गार्डन - चंडीगढ़ पर्यावरण प्रेमी न्यूज
चंडीगढ़: स्वास्थ्य कर्मचारी सिर्फ दिन-रात मरीजों की सेवा कर रहे हैं और हमें करोना जैसे बीमारी से बचा रहे हैं, बल्कि कुछ स्वास्थ्य कर्मी ऐसे भी हैं जो एक कदम आगे बढ़ कर हमें पर्यावरण के महत्व को समझा रहे हैं. चंडीगढ़ के सेक्टर 16 अस्पताल में सेवाएं दे रही नर्सिंग ऑफिसर सपना चौधरी कुछ ऐसा ही कर रही है. सपना चौधरी ने अपने घर में एक अनोखा बगीचा बनाया है उस बगीचा ना सिर्फ तरह-तरह के पौधे लगाए गए हैं, बल्कि जिन गमलों (Flower Pot) में उन पौधों को लगाया गया है वो भी सपना ने खुद ही तैयार किए हैं.