चंडीगढ़ में लगाए जाएंगे 5 पॉल्यूशन मॉनीटरिंग स्टेशन, हर 15 सेकंड में मिलेगा अपडेट - चंडीगढ़ प्रदूषण मॉनिटरिंग सेंटर
चंडीगढ़: देश में सबसे साफ हवा वाले क्षेत्रों में शामिल है चंडीगढ़ शहर. लॉकडाउन के दौरान चंडीगढ़ की एयर क्वालिटी इंडेक्स-17 तक पहुंच गया था. जिससे चंडीगढ़ की हवा देश में सबसे साफ हवा के तौर पर दर्ज की गई थी, लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद चंडीगढ़ में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है. इसलिए चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से कुछ ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं. जिससे चंडीगढ़ की हवा को साफ रखा जा सके.