सोलर लाइट घोटाला: सस्पेंशन के बाद 4 बीडीपीओ सहित एक एपीओ और जेई के खिलाफ मामला दर्ज - etv bharat haryana
सिरसा: जिला सिरसा में सोलर लाइट घोटाला (solar light scam in sirsa) मामले में चार बीडीपीओ पर सस्पेंड की गाज गिरने के बाद एक बार फिर अब उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. पंचायत विभाग द्वारा सस्पेंड किए गए सभी चार बीडीपीओ सहित एक एपीओ और एक जेई के खिलाफ अब सिविल लाइन थाना सिरसा (Civil Line Police Station Sirsa) में मामला दर्ज करवाया गया है. पंचायत विभाग के अधिकारियों द्वारा यह मामला कल शनिवार को सिविल लाइन थाने में दर्ज करवाया गया था. जिसके तहत पुलिस ने अब विभिन्न धाराओं के तहत सभी छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आपको बता दें कि सिरसा जिले के कई खंडों में हाई मार्क्स सोलर लाइट लगाने का यह मामला था और नियमों को ताक पर रखते हुए यह सोलर लाइट की खरीद की गई थी. रविवार को जानकारी देते हुए हुड्डा चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से शिकायत मिलने के बाद सभी छह लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले का रिकॉर्ड लिया जा रहा है और जो दोषी पाया जाएगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा.