3 हजार रुपये का पेट्रोल भरवाया, टंकी फुल होते ही कार लेकर फरार हुआ ड्राइवर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - हिसार रोड फतेहाबाद
हिसार रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप से एक वरना कार ड्राइवर ने बिना रूपये दिए तीन हजार रूपए का पेट्रोल डलवाकर फरार हो गया. इसकी सीसीटीवी भी सामने आई है. पंप मालिक अजय गोयल ने बताया कि दोपहर के समय एक वरना कार सवार ने पंप पर पेटोल डलवाने के लिए आया. उसकी कार का नंबर एचआर 22 एफ 7256 था. उक्त कार सवार ने पंपकर्मी को तीन हजार का पेट्रोल डालने को कहा जब करिंदों ने गाड़ी में तेल डालकर टैंक का ढक्कन बंद कर दिया. जैसे ही पेट्रोल भरने वाले व्यक्ति ने पैसे मांगने की कोशिश उक्त कार सवार अपनी कार को तेजी से चलाकर भाग गया. मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है.