हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

car fire in fatehabad: पेड़ से टकराते ही धू-धू कर जली कार, बाल-बाल बची ड्राइवर की जान - फतेहाबाद समाचार

By

Published : Jul 28, 2022, 10:21 AM IST

फतेहाबाद : हरियाणा के फतेहाबाद में देर रात एक हादसा होते-होते टल गया. दरअसल, कुम्हारिया गांव (Kumharia Village Fatehabad) से बड़ोपल आ रहे एक शख्स की कार पेड़ से जा टकराई. कार के पेड़ से टकराने पर आग लग गई. हालांकि समय रहते कार में सवार शख्स कार से बाहर निकल आया. कार में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी (car fire in fatehabad) गई. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पार काबू लिया. बताया जा रहा है कि चिंदड गांव (Chindad Village Fatehabad) के रहने वाले दर्शन बीती रात को कुम्हारिया से बड़ोपल आ रहा (Kumharia Village Baropal Fatehabad) था. तभी रास्ते में नीलगाय उनकी गाड़ी के सामने आ गई, जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया. संतुलन बिगड़ने से गाड़ी पेड़ से जा टकराई और गाड़ी में आग लग गई. गाड़ी में बैठे दर्शन ने फौरन गाड़ी से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details