हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

सिटी बस को रास्ते में रुकवाकर ड्राइवर और कंडक्टर को बेरहमी से पीटा, सीसीटीवी में कैद वारदात - बस चालक से पिटाई का वीडियो गुरुग्राम

By

Published : Jul 14, 2022, 10:32 PM IST

गुरुग्राम: भोंडसी-सोहना रूट (gurugram bhondsi sohna route) पर बस ड्राइवर और कंडक्टर से मारपीट (bus driver assaulted in gurugram) का मामला सामने आया है. मारपीट की ये घटना बस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें बाइक सवार पहले तो चलती बस को रुकवाता है और फिर बस कंडक्टर के साथ जमकर मारपीट करता है. इसेक बाद आरोपी फोन पर अपने कुछ दोस्तों को बुलाता है. जिसेक बाद सभी मिलकर बस ड्राइवर को कंडक्टर की बुरी तरीके से पिटाई करते हैं. ये घटना 10 जुलाई की बताई जा रही है. बस कंडक्टर ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने ना केवल उनके साथ मारपीट की, बल्कि उनके पास मौजूद रुपये भी छीन लिए. भोंडसी थाना पुलिस ने बस ड्राइवर और कंडक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पिटाई की वजह का अभी तक पता नहीं चला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details