गरीबों को राहत देने में सरकारी तंत्र फेल, नहीं मिल रहा फ्री राशन - रेवाड़ी न्यूज
रेवाड़ी: लॉकडाउन में सबसे बड़ी मार झेल रहे जरूरतमंद परिवारों का दुख कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दुख की इस घड़ी में जरूरतमंदों को सरकार से बड़ी आस थी. सरकार ने उनका ख्याल रखने के लिए 3 महीने तक फ्री राशन देने की घोषणा भी कर दी, लेकिन गरीबों की एक बड़ी आबादी के पास पहले महीने का ही मुफ्त वाला राशन नहीं पहुंच पाया है.