हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

गुरुग्राम घामडौज टोल प्लाजा के बाउंसरों की गुंडागर्दी, कार सवार दंपति को बेरहमी से पीटा - गुरुग्राम में बाउंसर ने दंपति को पीटा

By

Published : Jul 27, 2022, 11:03 PM IST

Updated : Jul 28, 2022, 3:02 PM IST

गुरुग्राम: बुधवार को घामडौज टोल प्लाजा गुरुग्राम (ghamdouj toll plaza gurugram) पर बाउंसरों की गुंडागर्दी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें बाउंसर कार सवार महिला और उसके पति की बेरहमी से पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में महिला टोल पर लगे बैरियर को हटाती दिखाई दे रही है. वहां खड़े शख्स ने उस बैरियर को दोबारा से टोल पर लगा दिया. इसके बाद बैरियर को लेकर दोनों के बीच छीना झपटी शुरू हुई. तभी वहां मौजूद बाउंसर ने महिला से मारपीट (bouncer assaulted couple at ghamdauj toll plaza) शुरू कर दी. अपनी पत्नी को बचाने जब पति कार से उतरा तो बाउंसर ने दोनों की बेरहमी से पिटाई की. पूरा विवाद टोल टैक्स देने को लेकर बताया जा रहा है. गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी बाउंसर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. खबर है कि कार में सवार एक परिवार सोहना से मारुति कुंज जा रहे थे. कार में महिला उसका पति और परिवार के सदस्य मौजूद थे. इस दौरान टोल प्लाजा पर टोल टैक्स देने को लेकर टोल कर्मी से महिला का विवाद हो गया. जिसके बाद वहां मौजूद बाउंसर ने महिला और उसके पति की बेरमी से पिटाई की.
Last Updated : Jul 28, 2022, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details