बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुग्राम में सुना मन की बात कार्यक्रम, बोले- पीएम कार्यक्रम में राजनीतिक बातें नहीं करते - मन की बात कार्यक्रम पर जेपी नड्डा
गुरुग्राम: मन की बात कार्यक्रम (mann ki baat program) के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश की जनता को संबोधित किया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुग्राम में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ उनका ये प्रोग्राम सुना. इस दौरान जेपी नड्डा (jp nadda heard mann ki baat program) ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम का ये 90वां संस्करण था. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अध्यात्मिक, सामाजिक और जनसरोकार की बातों को रखा. खेल के साथ साथ लोगों को पॉलिथीन के प्रयोग ना करने पर भी प्रधानमंत्री ने जोर दिया. जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात से समाज के अंदर जो बदलाव आ रहे हैं. वो सकारात्मक हैं.