हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

अग्निपथ स्कीम पर बोले भूपेंद्र हुड्डा: केंद्र सरकार फिर करे विचार, अंधकार में युवाओं का भविष्य - अग्निपथ योजना ताजा समाचार

By

Published : Jun 16, 2022, 6:57 PM IST

रोहतक: अग्निपथ योजना के विरोध में भूपेंद्र सिंह हुड्डा (bhupinder hooda on agnipath scheme) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. भूपेंद्र हुड्डा ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस योजना पर दोबारा से विचार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना ना तो देश हित में है और ना ही युवाओं के हित में है. इस योजना के तहत भर्ती होने वाले 75 प्रतिशत युवा अंधकार में चले जाएंगे. ऐसे में उन युवाओं के भविष्य का क्या होगा? भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस प्रकार की योजना उन देशों के लिए तो सही हो सकती है. जहां की जनसंख्या कम है और युद्ध की स्थिति नहीं है, लेकिन भारत जैसे देश के एक तरफ चीन और दूसरी तरफ पाकिस्तान है. ऐसे में इस योजना (agnipath scheme) के लागू होने से युवाओं का भविष्य पूरी तरह से अंधकारमय हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details