हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

सिरसा में दिखा भारत बंद का असर, युवाओं ने 2 घंटे तक टोल नाकों पर किया प्रदर्शन - भारत बंद

By

Published : Jun 20, 2022, 2:58 PM IST

अग्निपथ योजना के खिलाफ पूरे देश में आज भारत बंद का असर दिख रहा (agnipath scheme protest) है. इसी के तहत हरियाणा के जिला सिरसा में भी युवाओं द्वारा जिले के टोल नाकों को 2 घंटे तक बंद कर प्रदर्शन किया (bharat bandh impact in sirsa) गया. इस दौरान युवाओं को किसानों का भी पूरा समर्थन (youth protest in sirsa against agnipath scheme) मिला. प्रदर्शन के दौरान टोल नाकों पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया ताकि किसी भी अप्रिय घटना से समय रहते बचा जा सके. प्रदर्शनकारियों ने इस अवसर पर केंद्र सरकार से जल्द से जल्द अग्निपथ योजना को वापस लिए जाने की मांग की और मांग को पूरा न करने तक प्रदर्शन को जारी करने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details