Agnipath Scheme Protest: हिसार में युवाओं ने निकाला रोष मार्च, प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली कूच का किया ऐलान - हिसार ताजा समाचार
हिसार: अग्निपथ योजना का विरोध (agnipath scheme protest) शुक्रवार को भी जारी रहा. हिसार के युवाओं ने बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर रोष प्रदर्शन (youth protest in hisar) किया. युवाओं ने महाबीर स्टेडियम से लघुसचिवालय तक रोष मार्च निकाला. युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. अहतियात के तौर पर पुलिस ने वज्र वाहन, वाटर कैनन को भी तैनात किया. छात्रों ने शनिवार को हिसार से दिल्ली कूच का ऐलान किया है. जिसको लेकर बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर छात्र हिसार के महावीर स्टेडियम से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
Last Updated : Jun 17, 2022, 12:34 PM IST