एक दिन ऐसा भी होगा, जब दुष्यंत अपने पिता का साथ छोड़कर अलग हो जाएगा- अभय चौटाला - कैथल में अभय चौटाला
कैथल: इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कैथल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसके बाद अभय चौटाला ने अपने भाई अजय चौटाला (abhay chautala on ajay chautala) पर निशाना साधा. अजय चौटाला पर अभय चौटाला ने कहा कि अजय चौटाला ने चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की पीठ में छूरा घोंप कर विश्वासघात किया. एक दिन ऐसा आएगा जब दुष्यंत चौटाला (abhay chautala on dushyant chautala) अजय चौटाला से किनारा कर के अलग हो जाएगा. सरकार पर अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार हर मुद्दे पर फेल है. सुशासन का दावा करने वाली गठबंधन सरकार के राज में जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधि ही असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और हर दिन उन्हें धमकियां मिल रही हैं, लेकिन सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही. शिक्षा पर अभय चौटाला ने कहा कि इस सरकार ने हर विभाग पर अपने ठेकेदार बैठा दिए हैं.