हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

AAP नेताओं ने विधायक लीला राम को बताया शराबी, बोले- सुबह से लेकर शाम तक नशे में रहते हैं टल्ली - haryana latest news

By

Published : May 17, 2022, 7:41 AM IST

हरियाणा के कैथल में सोमवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैथल के विधायक लीलाराम के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान आप कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ने की भी कोशिश की. इस कोशिश में आप कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के इस विरोध प्रदर्शन की वजह यह है कि कैथल के विधायक लीलाराम ने एक बयान दिया था. उन्होंने अपने इस बयान में कहा था कि आम आदमी पार्टी के लोग आतंकवादियों के साथ मिले हुए हैं. यह आतंकवादियों की पार्टी है. इससे नाराज होकर आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक के निवास के बाहर प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी का कहना है कि अगर हम आतंकवादी हैं तो पुलिस हमें गिरफ्तार करें. उन्होंने कैथल के विधायक लीलाराम पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम के 8:00 बजे तक नशे में रहते हैं और इस तरह के अनाप-शनाप बयान देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details