हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

चंडीगढ़ प्रशासन ने पार्षदों से बिना बात किए बढ़ाया पानी का बिल, बीजेपी की मिलीभगत- AAP - पानी बिल पर आम आदमी पार्टी

By

Published : Apr 15, 2022, 1:13 PM IST

चंडीगढ़: शहर में पानी के बिल बढ़ गए हैं. इस बार नगर निगम चुनाव (chandigarh municipal corporation election) में सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी के चुनावी वादों पर भी सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि आम आदमी पार्टी ने चुनाव में 20 किलोलीटर हर महीने हर परिवार को पानी मुफ्त (water prices in chandigarh) देने का वादा किया था. इस पर चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष प्रेम कुमार गर्ग ने बताया कि जब भी कोई प्रस्ताव पास किया जाता है तो उसके लिए सबसे पहले पार्षदों की राय दी जाती है और पार्षद जिस फैसले पर सहमत होते हैं. उसी फैसले को फाइनल किया जाता है, लेकिन जब से पानी के रेट बढ़ाए गए हैं, तब प्रशासन की ओर से पार्षदों से बात नहीं की गई और बिना सदन में लाए इस मुद्दे को पास कर दिया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा भी ऊपर से इसका विरोध कर रही है, लेकिन भाजपा प्रशासन के साथ मिली हुई है. उन्होंने कहा कि मात्र 10 करोड़ रुपए में चंडीगढ़ की 75% जनता का पानी का बिल 1 साल तक माफ किया जा सकता है. ये कोई बड़ी रकम नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details