यूक्रेन बॉर्डर पार करने में आई दिक्कत, एमबीबीएस के छात्र ने सुनाई दास्तां - यूक्रेन में फंसे भारत के छात्र
रोहतक: यूक्रेन में फंसे छात्रों का वतन वापसी का सिलसिला जारी है. ऑपरेशन गंगा के तहत एमबीबीएस के छात्र अनुवाक चौधरी सकुशल अपने गांव घिलौड़ लौट (student returned to rohtak from ukraine) आए हैं. अनुवाक के मुताबिक उसे यूक्रेन बॉर्डर पार करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. युद्ध के बीच मानसिक तनाव लगातार बना रहा. अनुवाक चौधरी ने बताया कि वो रूस के हमले के बाद यूक्रेन में फंस गया था. जैसे-तैसे वो किसी तरह बॉर्डर पार कर हंगरी पहुंचा और फिर ऑपरेशन गंगा के तहत दिल्ली एयरपोर्ट पर आया. अनुवाक ने कहा कि यूक्रेन में स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. उसके कई दोस्त अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं. अनुवाक ने सरकार से सभी छात्रों को यूक्रेन से सुरक्षित निकालने की अपील की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST