लोकसभा चुनावों को लेकर युवाओ में उत्साह, हजारों युवा डालेंगें पहली बार वोट - newvoter
पहली बार मतदान करने वाले युवा नेताओं से खास अपेक्षा रखते हैं. उनका मानना है कि विकास पर चर्चा करने वाले नेताओं को ही वोट मिलना चाहिए. साथ ही युवाओं का कहना है कि हम पहली बार मतदान करेंगे. जरूर करेंगे ये हमारा अधिकार है.