हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

निशा दहिया मर्डर: जानिए खूनी अखाड़े में क्या हुआ उस समय जब निशा अपने भाई और मां के साथ पहुंची - रेसलर निशा हत्याकांड सोनीपत

By

Published : Nov 11, 2021, 12:17 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 4:10 PM IST

सोनीपत: रेसलर निशा हत्याकांड (Nisha Dahiya murder case) में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हलालपुर गांव (Halalpur Village Sonipat) में दहिया खाप ने महापंचायत की. वहीं इस पूरे घनाक्रम को लेकर ग्रामीणों में खासा रोष है. जैसे ही ग्रामीणों के इस घटना के बारे में पता चलता तो उन्होंने उस अकेडमी को आग के हवाले कर दिया. जहां इस वारतदात को अंजाम दिया गया था. हमारे संवादाता ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायदा लिया और सिलसिलेवार तरीके से पूरा घनाक्रम समझाया.
Last Updated : Nov 11, 2021, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details