हरियाणा में फटा पानी का 'ज्वालामुखी', देखें हैरान करने वाला वीडियो - यमुना नदी पानी का भंवर
मंझावली गांव (Manjhawali Village Faridabad) के पास यमुना नदी में पानी के भंवर का वीडियो वायरल (Water Vortex Video Viral) हो रहा है. वीडियो में पानी बहने की बजाय आसमान की तरफ कई फीट ऊंचा उड़ता दिखाई दे रहा है. यमुना नदी का पानी गोलाकार आकृति (Yamuna River Water Swirl) में आसमान की तरफ जाता दिखाई दे रहा है. गांव मंझावली के कुछ युवकों ने अपने मोबाइल में ये पूरा वाक्या रिकॉर्ड किया है. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ग्रामीणों का दावा है कि ये पानी 30 से 40 फीट तक की ऊंचाई तक गया. ये लगातार कई मिनटों तक चलता रहा.
Last Updated : Aug 8, 2021, 10:05 AM IST