हरियाणा बोल्या: पानी के लिए यहां रोज होता है महिलाओं में सिर फुटौव्वल
ईटीवी भारत की टीम पंचकूला के गांव खडाकमंगोली में पहुंची और लोगों को मिलने वाली मूलभूत सुविधा पानी और बिजली को लेकर हाल जाना. गांव वासियों का कहना है कि गांव में करीब 1000 घर हैं जिसके लिए केवल पूरे दिन में सिर्फ 1 या 2 घंटे ही पानी आता है.ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले लंबे समय से यहां इस गांव में रह रहे है और पिछले लंबे समय से उनके गांव में बीजली और पानी की किल्लत है जिससे गांव वासियो को दिक्कत का सामना करना पड़ता है. लोगों का कहना है कि पानी नहीं आने की वजह से वो अपने रोजमर्रा के काम ठीक से नहीं कर पा रहे. पानी लेने जाने पर लंबी-लंबी कतारे लग जाती हैं और पानी लेने को लेकर महिलाओं में झगड़ा भी हो जाता है. गांव वालों का कहना है कि बिजली के ना आने से उन्हें बिना हवा के गर्मी में जीवन जीना पड़ रहा है. गांव वालों का कहना है कि उनके घर के पास से नालियां निकलती है जिससे गंदी का आलम बहुत ज्यादा है. लोगों का कहना है कि जब भी चुनाव नजदीक आते है तो नेता लोग उनके गांव में वोट मांगने को आ जाते है लेकिन जो वायदे करके जाते हैं उन्हें वे पूरा नहीं करते. देखिए ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट
Last Updated : Jun 4, 2019, 5:51 PM IST