सीएम सिटी की कॉलोनियों में भी जल संकट! सिर पर ढोकर लाते हैं पीने का पानी
करनाल: हरियाणा प्रदेश के जिस शहर के लोग आज भी पानी को तरस जाएं तो बड़े बड़े दावे करने वाली सरकार को आप क्या कहेंगे. सीएम सिटी करनाल की सूरज कॉलोनी में रहने वाले लोग भी इस प्रकार की मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे है. पानी जिसके बिना इंसान का एक पल भी गुजारा नहीं है. सीएम मनोहर लाल जिस विधानसभा से खुद साढ़े चार साल पहले चुनाव जीत कर विधायक से मुख्यमंत्री बने.जिन लोगों ने उनको जिताने में अपनी भागीदारी निभाई हो उन्ही लोगों को ही पीने के पानी और मूलभूत सुविधाओं से लगातार जूझना पढ़ रहा है. कच्ची गालियां है और गंदगी का आलम बना हुआ है. ईटीवी भारत की टीम ने करनाल की सूरज कॉलोनी में पहुंचे लोगों से जाना उनकी समस्याओं के बारे में तो पीने के पाने से लेकर साफ सफाई और कई प्रकार की समस्याओं से परेशानी में है.