रात में पानीपत फिल्म देखने जाने से डर रहे दर्शक - पानीपत फिल्म न्यूज
सिरसा/झज्जरः प्रदेश का जाट समुदाय डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत के विरोध में उतर आया है. जाट समुदाय के लोग फिल्म में भरतपुर के तत्कालीन जाट राजा सूरजमल के चरित्र से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा रहे हैं.