Video: पुलिस रिमांड के बाद मीडिया पर बौखलाया आरोपी निहंग सरबजीत, सरेआम देने लगा गालियां - सोनीपत जिला कोर्ट ताजा समाचार
सोनीपत: सिंघु बॉर्डर पर शख्स की बेरहमी से हत्या के मामले में शनिवार को आरोपी सरबजीत सिंह की जिला कोर्ट में पेशी हुई. जहां कोर्ट ने सरबजीत को 7 दिन की रिमांड पर भेजा है. ऐसे में जब कोर्ट के बाहर पुलिस आरोपी निहंग सरबजीत से मीडिया ने सवाल करने चाहे तो वो बौखला गया और खुलेआम पुलिस की मौजूदगी में ही मीडियाकर्मियों को भद्दी गालियां देने लगा.
Last Updated : Oct 16, 2021, 7:24 PM IST