कोरोना के वार से उबर रहा पर्यटन कारोबार, 'धर्मनगरी' में बढ़ने लगी सैलानियों की रौनक - कुरुक्षेत्र पर्यटक बढ़े
कुरुक्षेत्र: कोरोना महामारी और लंबे लॉकडाउन की वजह से ठप हुआ भारत का पर्यटन उद्योग अब लड़खड़ाते हुए दोबारा अपने पैरों पर खड़ा होने की कोशिश कर रहा है. अगर बात धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की करें तो यहां भी नई सावधानियों और इंतजामों के साथ पर्यटन क्षेत्र दोबारा से पटरी पर लौट रहा है.कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने बताया कि कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की तरफ से पूरी तैयारी की गई है, ताकि पर्यटक बेखौफ धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में घूम सकें. उन्होंने कहा कि जहां पर्यटक अधिक संख्या में आते हैं वहां पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी गई हैं, ताकि आने जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो और धर्मनगरी कुरुक्षेत्र का पर्यटन उद्योग पटरी पर लौट सके.